किसान भाई उर्वरक का अभी से अग्रिम उठाव कर लें

नीमच l नीमच जिले में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में विभिन्न प्रकार के उर्वरकों का भण्डारण है। आगामी फसल के लिए किसानबन्धु अभी से उर्वरकों का उठाव कर लें। सोसायटी में भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का भण्डारण कर लिया गया है। किसानों को सोसायटी के माध्यम से मैदानी कृषि अमले के माध्यम से उर्वरक का अग्रिम उठाव करने के लिए प्रेरित कर, उठाव सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आगामी सीजन मे उर्वरक की मांग व उपलब्ध्ता तथा वर्तामान में भण्डारण की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में उप संचालक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल, उप संचालक उद्यान श्री अतरसिंह कन्नौजी, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के श्री आर.पी.नागदा, सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला प्रबंधक मार्केटिंग फेडरेशन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने फर्टिलाईजर एप तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा, कि फर्टिलाईजर्स एप शीघ्र तैयार कर लांच करवाया जाये। इस एप के माध्यम से किसानभाई अपनी वास्तविक उर्वरक की मांग कर सकेगें, और उन्हे आवश्यक उर्वरक की उपलब्घता की जानकारी भी मिल सकेगी। बैठक में बताया गया, कि जिले में खरीफ 2024 के लिए 22 हजार मेट्रिक टन यूरिया की मांग है, और तीन अप्रैल तक 857.83 मेट्रिक टन यूरिया का अग्रिम उठाव हो चुका है। वर्तमान में 10 हजार 387 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। लगभग 11 हजार मेट्रिक टन की आवश्यकता है। यूरिया की एक रैंक नीमच लगने वाली है। डी.ए.पी. 7150 मेट्रिक टन की मांग के विरूद्ध 186 मेट्रिक टन का अग्रिम उठाव हो चुका है। जिले में 3005 मेट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है और पहला 4144 मेट्रिक टन की आवश्यकता और रहेगी। शीघ्र ही रैंक लगने वाली है। एन.पी.के.एस 6200 मेट्रिक टन, मांग के विरूद्ध 152 मैट्रिक टन का अग्रिम उठाव हो चुका है। वर्तमान में 3058 मेट्रिक टन उपलब्ध है। बैठक में कलेक्टर ने उर्वरक की मांग, उपलब्धता एवं वितरण उठाव पर नजर रखने तथा समान रूप से नीमच, मनासा ,रामपुरा, सिंगोली में प्रायवेट विक्रेताओं को भी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।