डिंडौरी l विभाग में संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषकों को ऑनलाइन पंजीयन कर आवेदन करना होगा। जिस के लिए सभी कृषक mpkisan app या mpkisan पोर्टल में पंजीयन कर आवेदन कर सकते है। कृषक विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन पंजीयन स्वयं के मोबाइल या कॉमन सर्विस सेंटर या आपके क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी या mp online centre में जाकर कर सकते है। आवेदन करने हेतु www.kisan.mp.gov.in वेबसाइट में पंजीयन करना होगा। आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, खसरा, समग्र i.d.,  पासपोर्ट साइज फोटो, otp हेतु आधार लिंक मोबाइल एवं जाति प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है। अतः सभी कृषकों से अनुरोध है कि कृषक विभागीय योजनाओं हेतु ऑनलाइन पंजीयन करावे ताकि योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।