कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को किया संबोधित
मुरैना /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकार की मंशा है कि सड़क, बिजली और पानी लोंगो को मिले, तभी प्रदेश तरक्की के सोपान पर पहुंचेगा। यह प्रदेश सरकार की अवधारणा है। यह बात प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित करते हुये एक निजी हॉटल में शुक्रवार को कही। इस अवसर पर मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, जनपद अध्यक्ष मुरैना श्री मोहर सिंह कंषाना, जौरा जनपद अध्यक्षपति श्री सिकरवार, समाजसेवी श्री रविन्द्र सिंह सिकरवार, श्री गुरूआ सिकरवार, श्री बालकृष्ण शर्मा सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि आने वाले दो वर्षो में मुरैना का विकास और बेहतर दिखेगा, यह मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि जिले में बिजली, पानी, सड़क प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी को देश की सवा करोड़ जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है। अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अन्य राज्यों की अपेक्षा मध्यप्रदेश को नंबर-1 राज्य बनायेंगे। यह सभी को मालूम है कि भिण्ड, मुरैना डाकूओं के नाम से जाना जाता था, किन्तु 15 वर्षो में डाकूओं का इस क्षेत्र से सफाया हो चुका है। अब इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी, यह मैं सभी आश्वस्त करता हूं। यह सही है कि मुरैना का विकास किसी से छिपा नहीं है, सीवर, घर-घर नल से जल, फ्लाईओवर, बायपास जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मुरैना में लाये गये, यह सब प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की देन है। उन्होंने कहा कि पहले जिले में कहीं गिनी-चुनी सड़के हुआ करती थीं, किन्तु अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू की गई थी। उस समय से गांव-गांव सड़कों से जुड़ गये है। कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि नगर निगम मुरैना में सीवर का प्रोजेक्ट प्रथम फेज पूर्ण हो चुका है, द्वितीय फेज का कार्य प्रारंभ है। यह कार्य पूर्ण होने के बाद सभी सड़के दुरूस्त हो जायेंगी। यह सही बात है कि निर्माण एजेन्सी जितनी सीवर की खुदाई करे, उसमें पाइप डालकर उसके बाद रिपेयरिंग भी करें, इस प्रकार के निर्देश मैं अधिकारियों को बैठक के दौरान दूंगा। उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था पूर्णतः सही है, ऐकाद किसी थाने की कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो मैं उसे सुधारे का प्रयास अवश्य करूंगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा करूंगा। सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि 76 वर्षों में ऐसा विकास नहीं हुआ, जैसा विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार कर रहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है, संपूर्ण जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला है। अब केन्द्र और प्रदेश सरकार मिलकर मध्यप्रदेश के विकास में पीछे नहीं रहेगी। देश में मध्यप्रदेश को नंबर-1 प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान चलाया। जिसके तहत घर-घर शौचालय बनाने की बात आई, तो कई परिवार ऐसे भी थे, जो स्वयं के पैसो से शौचालय नहीं बनवा सकते। किन्तु प्रधानमंत्री ने शौचालय बनवाने के लिये अलग से राशि हितग्राहियों को खाते में प्रदान की। सभी के घरों में शौचालय बनवाये गये। प्रधानमंत्री ने देश के 04 करोड़ लोगों को पक्के आवास भी उपलब्ध कराये। प्रधानमंत्री गरीब की पीढ़ा को समझते है, उन्होंने लोगों को घर-घर नल से जल पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया। आज मुरैना जिले के अधिकतर गांवों में नल से जल घर-घर मिल रहा है। अभी कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये 06 हजार रूपये की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में दी जा रही है, तो प्रदेश के मुख्यमंत्री भी किसानों के दुख-दर्द को समझते है, वे भी अपनी ओर से 06 हजार रूपये की राशि किसान के खातों में हस्तांतरित करा रहें है। प्रदेश सरकार ने नैपरी जैसे पुलों का निर्माण कराया है, जो पहले 76 वर्षो में नहीं हो सके। श्री तोमर ने कहा कि 32 हजार ऐसे परिवार है, जिन्हें पीएम जन-मन योजना के तहत आवास उपलब्ध करायें है। 2 प्रदेश सरकार विकास और विरासत के साथ है। उन्होंने कहा कि मुरैना में मेडीकल कॉलेज और श्योपुर में मेडीकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। एक वर्ष में ग्वालियर से श्योपुर तक रेल की आवागमन की सुविधायें मिलना प्रारंभ हो जायेंगी। अभी रेलगाड़ी जौरा तक चलना प्रारंभ हुई है। आने वाले समय में यह रेल कोटा तक पहुंचेगी। उन्हांने कहा कि जनता ने आगे के विकास के लिये मुझे आशीर्वाद दिया है, मैं भी संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। प्रधानमंत्री का सपना है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप डंडोतिया ने किया। चरितार्थ हुआ एमपी के मन में मोदी मध्यप्रदेश में इतिहास रचते हुए प्रदेश ने पहली बार 29 में से 29 सीटें प्राप्त की है। यह रिकार्ड अब कोई भी तोड़ नहीं सकता है, सिर्फ बराबरी कर सकता है। मध्यप्रदेश में पार्टी का मत प्रतिशत 2014 से सतत् बढ़ रहा है। 2019 में वोट प्रतिशत 58.00 था, जो 2024 के चुनाव में बढ़कर 59.27 हो गया है। सरकार की गारंटी और डिलीवरी पर विश्वास, विकसित भारत के सकंल्प में विश्वास का रहा है। हमारे प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों से सेवा और सुशासन का जो मिशन चलाया है, ये उस पर मुहर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन मस्तिक में मध्यप्रदेश का विशिष्ठ स्थान है, यह यूं ही नहीं कहा गया है कि मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी। बीते 10 वर्षो में हमारा सौभाग्य है कि श्री मोदी ने देश के हृदय मध्यप्रदेश में बारम्बार आगमन कर हमें गौरव प्रदान किया है। उन्हांने विश्वास भी दिया है और स्नेह, आशीर्वाद भी प्रदान किया है। मध्यप्रदेश सरकार का कुशल प्रबंधन प्रधानमंत्री का वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवके कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार का प्रयास है कि आगामी 5 वर्षों में प्रदेश के वार्षिक बजट के आकार को दोगुना किया जाए। इस संबंध में पहला कदम 2023-24 के बजट की तुलना में बिना कोई नया कर लगाये वर्ष 2024-25 के बजट में 16 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।