हरदा में खुलेंगें चार संजीवनी हास्पिटल - कृषि मंत्री कमल पटेल
हरदा/भोपाल । कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने बताया कि शीघ्र ही हरदा शहर में चार संजीवनी हॉस्पिटल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन हॉस्पिटलों के लिए 25 - 25 लाख रुपए के चार भवन भी स्वीकृत हो चुके हैं। इनका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इन संजीवनी अस्पतालों के प्रारंभ होने पर क्षेत्रवासियों को बेहतर निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।*
कृषि मंत्री कमल पटेल ने आयुष विभाग हरदा द्वारा गुरूवार को महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत ‘‘आयुषी स्वस्थ नारी सशक्त नारी’’ थीम पर महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजन के अवसर पर यह जानकारी दी।