में संदीप पटेल और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं - कृषि मंत्री पटेल

भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले से आए खिलाड़ियों के एक प्रतिनिधिमंडल से भोपाल में सौजन्य भेंट करते हुए कहा कि हरदा खेलों में हरदा की युवा प्रतिभाएं निखरकर आए और वे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक लेकर आए इसके लिए हरदा जिले में कमल युवा खेल महोत्सव विगत 2 वर्षों से हो रहा है। हरदा में जहां एक और आउटडोर स्टेडियम सुसज्जित किया गया है।*वहीं दूसरी ओर हरदा में 15 करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाने की जो घोषणा मैंने की थी। उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति के साथ 15 करोड़ की राशि नगर पालिका हरदा के निर्माण मद में पहुंच गई है। अगले वर्ष होने वाले कमल युवा खेल महोत्सव का आयोजन इंडोर स्टेडियम में होगा। जिसके के लिए मैं संदीप पटेल व उनकी पूरी टीम, कमल स्पोर्ट्स क्लब के साथ युवा मोर्चा को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव के आयोजन से ऐसी बहुत सारी खेल प्रतिभाएं उभरकर मध्यप्रदेश के खेल जगत के शिखर पटल पर उभर कर आई है। जिन्होंने मध्यप्रदेश की विभिन्न खेलों की टीमों में अपना स्थान बनाया है। यह हमारे उस संकल्प को मजबूती प्रदान करता है। जिसमें हम ने संकल्प लिया था कि हरदा को खेलों के क्षेत्र में नंबर वन बनाते हुए हरदा जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें और देश के लिए तमगा हासिल करें।मंत्री पटेल के उद्बोधन के पश्चात हरदा जिले से आए खेल प्रतिनिधिमंडल ने स्टेडियम निर्माण के लिए उनके अथक प्रयासों का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया।