हरदाl मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में वार्ड चौपालों का आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को हरदा शहर की नार्मदीय धर्मशाला में वार्ड चौपाल का आयोजन किया गया। वार्ड चौपाल में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने वार्ड क्रमांक 5, 6 व 7 के नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेड़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

      वार्ड चौपाल में वार्ड क्रमांक 5 निवासी श्री मोहसिन ने अपनी बेटी इनाया के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीयन कराने का निवेदन किया। इस पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी को चौपाल में ही बाालिका का लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीयन कराने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने नवजात बालिका इनाया का लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रकरण चौपाल में ही स्वीकृत करवाया और बालिका के परिजन को आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किया।