हरदा/भोपाल। किसान जब खेत में नहीं पहुंच पाता है तब मध्यप्रदेश में किसानों के मुख पर सदैव एक नाम रहता है। इसका नाम कमल पटेल है। किसान नेता तो है वे, लेकिन किसानों के प्रति उनका जो दर्द है, जो संवेदना है। वह अपने आप सामने प्रकट होती है मामला हरदा जिले का है एक किसान के खेत में आग लगी, उसकी पूरी फसल चौपट हो गई। जब उनको इस बात की सूचना लगी उन्होंने तत्काल एक किसान होने के नाते किसान का दर्द जानते हुए जिला प्रशासन से बात की और आरबीसी (6/4) के तहत साथ ही उचित मुआवजा की बात रखते हुए अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया।