सीहोर,गेहूंचनामसूरअलसीतिवड़ासरसों आदि रबी फसलों की बुवाई हुए 20-30 दिन हो चुके हैं। इस समय रबी फसलों में खरपवतार नियंत्रण अवश्य करें।मुख्य खरपतवार व नियंत्रण विधियां रबी फसलों में मुख्य रूप से संकरी पत्ती वाले खरपतवारजंगली जईगेहूं का मामादूब घासमोथा एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार बथुआकृष्णनीलदुधीहिरनखुरीसेजीअकरा-अकरी व जंगली पालक मुख्य रूप से आते हैं। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के अनुसार नियंत्रण की निवारक विधि के अंतर्गत प्रमाणिक बीजों का उपयोग एवं सड़ी हुई गोबर खाद का उपयोग करें। सस्य विधि के अंतर्गत गहरी जुताईउपयुक्त कतार से कतार दूरीबीज दर एवं पौध संख्या रखें। यांत्रिक विधि के अंतर्गत कुल्पा- डोरा एवं निंदाई गुड़ाई करें। रसायनिक विधि के अंतर्गत अनुशंसित खरपतवारनाशक का उपयोग करें।

      कृषि वैज्ञानिक के अनुसार रसायनिक नियंत्रण गेहूं की फसल में संकरी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फ्यूरॉन 75प्रतिशत डब्ल्यूजी मात्रा 33 ग्राम या क्लोडिनोफॉप 15 प्रतिशत डब्ल्यूपी मात्रा 400 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। चौड़ी पत्ती नियंत्रण के लिए 2,4 डी सोडियम साल्ट 38 प्रतिशत ईसी मात्रा 1.40 लीटर या मेटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 20 प्रतिशत डब्ल्यूपी मात्रा 20 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। संकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फ्यूरॉन 75 प्रतिशत डब्ल्यूजी मेटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 20 प्रतिशत डब्ल्यूपी मात्रा 40 ग्राम या क्लोडीनोफॉप प्रोपाराइल 15 प्रतिशत + मेटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 01 प्रतिशत डब्ल्यूपी मात्रा 400 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। चना व मसूर की फसल में बुवाई के तुरंत बाद व अंकुरण के पूर्व पेण्डामिथिलीन 30 ईसी मात्रा 3.33 लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। सरसों की खड़ी फसल में 15-20 दिन की अवस्था पर आइसोप्रोटयूरॉन 75 डब्ल्यूपी मात्रा 01 लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। जौ की फसल में 15-20 दिन की अवस्था पर संकरी पत्ती के नियंत्रण के लिए आइसोप्रोटयूरॉन 75 डब्ल्यूपी मात्रा 1 लीटर एवं चौड़ी पत्ती के नियंत्रण के लिए 2,4 डी सोडियम साल्ट SO प्रतिशतईसी मात्रा 650 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। प्याज की खड़ी फसल में 30-35 दिन की अवस्था पर खरपतवारनाशक दवा क्विजेलोफॉफ इथाइल 4 प्रतिशत + ऑक्सीफ्लोरफेन 6% मात्रा 1 लीटर प्रति हैक्टेयर या प्रोपाक्यूजाफॉफ 5 प्रतिशत + ऑक्सीफ्लोरफेन 12 प्रतिशत मात्रा 875 मिली प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें।उपयोग में सावधानियां एक हैक्टेयर क्षेत्र में 500 से 600 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। खरपतवारनाशक की अनुशंसित मात्रा का ही उपयोग करें। दो खरपतवारनाशकों को मिलाकर छिड़काव न करें।