भारतीय सहकारी समिति के कैंप कार्यालय का आज हुआ उद्घाटन

दिल्ली l आज भारतीय बीज सहकारी समिति के कैम्प कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन माननीय डॉ० चन्द्र पाल सिंह, अध्यक्ष, कृभको द्वारा कृभको भवन के पांचवे तल पर किया गया है।
इस शुभ अवसर पर माननीय अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार की मंशा,अमृतकाल उत्सव के अवसर पर भारतीय बीज सहकारी समिति किसान हित में बहुत बड़े पैमाने पर कार्य करने के लिए बनाई गई है। इसलिए आप सभी का दायित्व है कि पूरे मनोयोग से भारत सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करें।
इस अवसर पर कृभको के माननीय प्रबंध निदेशक श्री राजन चौधरी जी ने अवगत कराया कि भारतीय बीज सहकारी समिति को कृभको की तरफ हर संभव सहायता एवं सहयोग दिया जायेगा।
भारतीय बीज सहकारी समिति के कैम्प कार्यालय में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को एग्जक्यूटिव कुर्सी, मेज, अलमारी, कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट, एयर कंडीशनर की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसका पूरा खर्चा कृभको कार्यालय द्वारा ही वहन किया गया है, भारतीय बीज सहकारी समिति पर इसका बोझ नहीं आएगा।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त कृभको के विपणन निदेशक श्री वी.एस.आर. प्रसाद, वित्त निदेशक श्री मनीष कुमार एवं कृभको एग्री बिजनेस प्रा०लि० के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. सिरोही उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभिन्न संवर्धक संस्थाओं के प्रतिनिधि डॉ० वी. के. तोमर हेड इंचार्ज बी.बी.एस.एस., श्री सत्यानंद शुक्ला उप महा प्रबंधक इफको, श्री श्रवण कुमार मुख्य प्रबंधक कृभको, श्री परमवीर यादव कंसलटेंट इफको, श्री दिग्विजय सिंह वरिष्ठ प्रबंधक एन.डी.डी.बी., श्री प्रणय जैन सहायक निदेशक एन.सी.डी.सी., श्री अक्षय सिंह सहायक इफको उपस्थित थे एवं उनके द्वारा भी माननीय अध्यक्ष महोदय एवं सभी सम्मानित वरिष्ठ अधिकारियों का को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
उद्घाटन के सफल आयोजन पर माननीय अध्यक्ष महोदय डॉ० चन्द्र पाल सिंह जी ने समिति के हेड इंचार्ज डॉ० वी. के. तोमर को बधाई दी। आज के उद्घाटन समारोह की कुछ फोटोज भी ई० मेल के माध्यम से आपको प्रेषित की जा रही हैं।