कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा किसान सभा का आयोजन संपन्न

देवास l कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड
दिनाँक: 29.03.2025 को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक,2025 के उपलक्ष्य में कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड देवास के द्वारा "किसान सभा" का आयोजन कृषक भारती सेवा केंद्र,देवास पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बालाराम जी कुमावत जनपद सचिव,देवास विशेष अतिथि श्री धर्मेन्द्र सिंह राजपूत म.प्र.शासन से सम्मानित प्रगतिशील किसान की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर लगभग 35 से अधिक किसान उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन लक्षमण सिंह सोनगरा जी सेल्स मेन KBSK सिया देवास, के द्वारा किया गया |
श्री राहुल पाटीदार क्षेत्रीय प्रतिनिधि उज्जैन द्वारा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक,2025 व कृभको संस्था की कार्य प्रणाली , संस्था द्वारा समितियों एवं किसानों के हितार्थ के लिऐ किये जाने वाले कार्यक्रम एवं कृभको द्वारा के विभिन्न उत्पाद जैसे रायजो सुपर,तरल जैव उर्वरक, सिवारिका, प्राकृतिक पोटाश, जिंक सल्फेट आदि के विषय में विस्त्रवत चर्चा कर उनके उपयोग पर जोर दिया साथ ही साथ उनसे होने वाले लाभों के विषय में चर्चा की |
श्री बालाराम जी एवं श्री धर्मेन्द्र जी द्वारा क्षेत्र में खाद की सुगमता पूर्वक उपलब्धता के लिए कृभको को धन्यवाद दिया और कृभको के उत्पादों की सराहना की । कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार एवम धन्यवाद लक्षमण सिंह सोनगरा जी KBSK सिया देवास द्वारा किया गया ।