नीमच प्रधानमंत्री कृषि‍ सिंचाई योजना के तहत जिले की मनासा तहसील के गांव जुनापानी में कृ‍षक सुविधा केंद्र स्‍थापित किया गया है। इस केंद्र का संचालन कृ‍षक उत्‍पादक संगठन के सदस्‍यों व्‍दारा किया जा रहा है। इस एफपीओ को बीज उत्‍पादन एवं प्रमाणीकरण का पंजीयन भी प्रदान किया जा चुका है। कृषक सुविधा केंद्र जूनापानी में खादबीज विक्रय की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई गई है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने शुक्रवार को कृषक सुविधा केंद्र जुनापानी में फीता काटकर खादबीजविक्रय केंद्र का शुभारंभ किया। साथ ही एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत इस कृषक सुविधा केंद्र परिसर में लगाए जा रहे 200 पौधो के पौधारोपण का पौधा रौप कर शुभारंभ भी किया। इस मौके पर स्‍थानीय सरपंचकृषकगणजनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं उपयंत्री श्री मौसम मेरवाडिया व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थि‍त थे।