किसान भाई, कृषि सिंचाई उपकरणों हेतु 15 मई से 5 जून 2024 तक पोर्टल पर आनलाईन आवेदन कर सकते है
झाबुआ l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अन्तर्गत सिंचाई उपकरण जैसे ड्रीप सिंचाई, स्प्रिंकलर सेट, पम्प सेट (डीजल /विद्युत) पाईप लाईन सेट इत्यादि अनुदान पर क्रय करने के लिये किसान भाई ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की लिंक https://dbt.mpdage.org पर 15 मई 2024 से 5 जून 2024 तक अपने आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकेगें। किसान भाईयो के द्वारा निर्धारित अवधि में पंजीयन कराने के पश्चात प्राप्त आवेदनो में से लक्ष्यों के विरुद्ध ऑन लाईन लॉटरी संपादित की जाएगी, जिसकी सूचना पृथक से पोर्टल पर दी जावेगीं। किसान भाई जिले में निम्न योजनाओं में आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैः- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरिगेशन) स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम। राष्ट्रीय मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन- स्प्रिंकलर सेट, पम्प सेट (डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट। खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पम्प सेट (डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट।
किसान भाईयो से अनुरोध है कि उपरोक्त कृषि सिंचाई उपकरणो को अनुदान प्राप्त करने हुत नजदीकी कियोस्क सेंटर में अधिक से अधिक मात्रा में ऑन लाईन पंजीयन करावे। योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये अपने विकास खण्ड स्तरीय कार्यालय में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा अपने क्षेत्र में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त कर सकते है। पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज कृषक का आधार कार्ड, कृषक की बैंक पास बुक, कृषक की भूमि संबंधी जानकारी एवं जाति प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज ले जाये।