11 वी कृषि संगणना अंतर्गत द्वितीय चरण की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न

खंडवा । भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 11 वी कृषि संगणना वर्ष 2021-22 अंतर्गत द्वितीय चरण की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभागृह में जिले के सभी राजस्व निरीक्षक एवं चयनित ग्राम के पटवारियों को दिया गया। प्रशिक्षण में कुल चयनित 142 ग्रामों के 120 पटवारियों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।