श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए राजस्व मंत्री श्री वर्मा
सीहोर l राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ग्राम धामनखेड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म हमे सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलकर मानव सेवा और दीन दुखियों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि जीवन में व्यक्ति को हमेशा बगैर किसी लालच और बिना किसी ईर्ष्या के अपने कर्म को निर्विकार भाव से करना चाहिए। इस अवसर श्री पंकज गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।