दमोह l सरकार द्वारा विकास में कोई कमी नही छोड़ी जायेगी प्रदेश में डॉ. मोहन यादव और केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी  की सरकार के प्रयासों से प्रदेश और देश की तस्वीर बदल रही है, गांव-गांव में पक्की सड़क और बिजली पहुंच गई है, आज 13 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन हुआ है इन निर्माण कार्यों से नगर और ग्रामीण क्षेत्र खासतौर से उन स्थानों पर मार्ग बनेगे जो अभी तक मार्ग विहीन थे। इस आशय के विचार आज प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने तेन्दूखेड़ा में आयोजित विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर 13 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन/लोकापर्ण हुआ।

            राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा 13 करोड़ से अधिक के विकासशील कार्यों का भूमि पूजन/लोकापर्ण संपन्न हुआ है जिसमें करीब 09 करोड़ से अधिक के कार्य ग्रामीण क्षेत्र के है, जबकि 03 करोड़ से अधिक के कार्य तेंदूखेड़ा नगरीय क्षेत्र के है, अब ये अभी कार्य शीघ्र आरंभ होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन वर्चुअली देखा व सुना गया।

            कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जीपी बेन और उद्यान अधिकारी एमएल अहिरवाल ने किसानो को विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के किसानो की समस्याएं सुनी उनको शासन द्वारा चलाई जा रही कृषि और उद्यान संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। कृषि और उद्यान विभाग द्वारा उन्नत किस्म के बीजों, अनुदान वाली योजनायें शासन द्वारा चलाई जा रही हैं उन योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

            जनपद पंचायत में  आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दशरथ सीग लोधी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नामदेव, गोविद यादव, मूरत सींग लोधी, नीतू साहू, अध्यक्ष अनीता सींग, रश्मि साहू, नर्मदा दुबे, सतेन्द्र जैन, चेतन जैन, राजीव जैन, सुभम जैन, अनूप लोधी, बेड़ी लोधी, तेंदूखेड़ा एसडीएम ब्रजेश सिंह, तहसीलदार उमेश तिवारी, तेंदूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर, जनपद सीईओ मनीष बागरी, पीएल अहिवाल,  नगर परिषद सीएमओ प्रेम सीग चौहान, तेंदूखेड़ा टी आई फेमिदा खान, उपनिरीक्षक महेश विश्कर्मा, सहायक यंत्री एसके राज, सब इंजीनियर खेमसीग मरावी, सृष्टि सिंह राजपूत, भरत जैन, सभी ग्राम पचायतों के सरपच सचिव और रोजगार सहायक, सम्मानीय मीडियाजन तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।