भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में वैद्य दीपक सिंह कुमरे कई बीमारियों की दवा लेकर आए हैं l उनके पास गैस चूर्ण भी मौजूद है, उनके द्वारा निर्मित चूर्ण को खाईए और गैस भगाईए ,उस चूर्ण को नवरत्न चूर्ण उन्होंने नाम दिया है l उनके पास शुगर ,दर्द चर्म रोग और बालों के लिए भी जड़ी बूटियां हैं l वैध दीपक सिंह कुमरे का कहना है कि यह जड़ी बूटियां रोगों को जड़ से खत्म करती हैं l जड़ी बूटियां प्राकृतिक हैं इसलिए इनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं l