विदिशा । एक अपै्रल से शाला में पहला कदम अभियान का शुभांरभ विदिशा जिले मंे सुव्यवस्थित रूप से भव्य आयोजनो के साथ हो इसके लिए कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा की जा रही विशेष पहल से आज प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल अवगत हुए।

                पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने विदिशा जिले के शासकीय स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चो को जन सहयोग से किट प्रदाय की तैयारियों का अवलोकन कियाा है।

                प्रभारी मंत्री श्री पटेलविदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन सहित अन्य जनप्रतिनिधियोंकलेक्टरपुलिस अधीक्षक ने स्वामी विवेकानंद चैराहे पर प्रायमरी स्कूली बच्चों को प्रदाय की जाने वाली किट में संधारित सामग्री का अवलोकन कर शुभांरभ कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की है। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री श्री पटेल को शाला में पहला कदम अभियान के तहत विदिशा जिले में हो रहे नवाचारो से अवगत कराया है।

 

जन सहभागिता की होड़

 

                प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जब स्वामी विवेकानंद चैराहे पर जन सहभागिता के तहत शाला में पहला कदम अभियान अंतर्गत नन्हे कदमो को स्कूल की राह दिखाएं। आइए विदिशा शिक्षा महोत्सव मनाएं के कंसेप्ट की प्रशंसा करते हुए बच्चों को जनसहयोग से प्रदाय की जाने वाली किट में संधारित सामग्री को देखा हीं नही बल्कि इस प्रकार की पहल के लिए और क्या किया जा सकता है से आश्वस्त कराया है। उन्होंने किट तैयार करने वाले दल के सदस्यों से संवाद कर कीमत की जानकारी प्राप्त की है।

                इस अवसर पर नगद राशि देने और आॅन लाइन पैमेंट से सहयोग कर किट प्रदाय करने के लिए होड़ सी देखी गई। प्रभारी मंत्रीविधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टरपुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा अपनी अपनी और से जनसहभागिता की मिसाल को पल्लवित करते हुए बच्चों के स्कूली किट प्रदाय करने हेतु क्यूआर कोड स्कैन कर राशि प्रदाय की है।

                शाला में पहला कदम अभियान 2025 के तहत विदिशा जिले के शासकीय स्कूलो में दाखिला लेने वालो की जानकारी देते हुए डीपीसी श्री आरपी लखेर ने बताया कि दस हजार बच्चों को किट प्रदाय करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान का सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन हो इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।

                एक अपै्रल को सम्माननीय विधायकगण विधानसभा क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे वहीं हरेक स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मानिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है जिसमें जिलासंकुलविकासखण्ड व स्कूल स्तर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है वहीं हरेक स्कूल की उल्लेखित 25 बिन्दुओं में जानकारियां संधारित कर डीपीसी कार्यालय को भेजी जाएगी।