विधायक की बेटी, दिग्गज आदिवासी नेत्री भाजपा में शामिल

भोपाल l अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी मोनिका बट्टी ने भोपाल पहुंचकर सीएम हाउस में विधिवत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा में शामिल हो गई। बता दे कि गोंडवाना पार्टी का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव है। 2003 में यहां से मनमोहन शाह बट्टी विधायक रह चुके हैं। कोरोना काल में उनका निधन हो गया था। जिसके बाद उनकी बेटी मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना के अध्यक्ष बनने के बाद उसे संभाल रही हैं। चुनाव से पहले मोनिका के अचानक भाजपा में आने की बात को लेकर अब यह समीकरण बनते दिख रहे हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अमरवाड़ा से भाजपा मोनिका को टिकट दे सकती हैं।