आज से शुरू होगा मंडी में नीलामी कार्य

सतना /सचिव कृषि उपज मंडी समिति सतना ने किसान, व्यापारी, तुलावटी एवं हम्माल गणों को सूचित किया है कि शुक्रवार 22 सितम्बर से मंडी प्रांगण में नीलामी कार्य शुरू किया जा रहा है। इस दिन से कृषक बंधु अपनी कृषि उपज को क्रय-विक्रय एवं नीलामी कार्य के लिए ला सकते हैं।