नीमच l कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति नीमच का आकस्मिक निरीक्षण किया। मंडी व्यापारियों से चर्चा कर, मंडी में उपज की आवक की जानकारी ली। मंडी सचिव ने अवगत करायाकि सोमवार को नीमच मंडी में 10000 बोरी उपज की आवक हुई और मंगलवार को हजार 700 बोरी उपज की आवक हुई है। मंडी व्यापारियों द्वारा किसानों से खरीदा गया, उपज के परिवहन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। मंडी में क्रयविक्रय सुचारू रूप से चालू है। कलेक्टर एवं एसपी ने बघाना के पेट्रोल पंपआशा फ्यूल्स का भी आकस्मिक निरीक्षण कर, वहां पेट्रोलडीजल भरवा रहे दो पहिया वाहन चालकों से चर्चा कर, पेट्रोल,डीजल की आपूर्ति एवं वितरण के बारे में जानकारी ली।

     कलेक्टरएसपी ने बतायाकि जिले में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोलडीजल की आपूर्ति हो रही है। डीजलपेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक है। अतः आमजन अफवाहों पर ध्यान ना दे और अपने जरूरत के अनुसार ही पेट्रोल और डीजल खरीदें। पेट्रोलडीजल का अनावश्यक संग्रहण ना करें। पेट्रोलडीजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।