हरदा / उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि सोमवार को योजना के तहत पांच दिवस भ्रमण कार्यक्रम के लिये कृषकों का दल महाराष्ट्र राज्य के लिये रवाना हुआ। उन्होने बताया कि भ्रमण सह प्रशिक्षण के दौरान उद्यानिकी खेती, उन्नत तकनीक, सूक्ष्म सिंचाई, प्रसंस्करण इकाईयों तथा लहसुन एवं प्याज अनुसंधान निदेशालय में भ्रमण व अवलोकन कराा जाएगा।