भोपाल l मध्यप्रदेश विधानसभा में चार घंटे से ज्यादा चली चर्चा के बाद और कांग्रेस के हंगामे के बीच  22,460 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया। बजट पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बजट पर चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने जब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को जवाब देने के लिए बुलाया तो कांग्रेस विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई विधायकों इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस पर कल भी चर्चा की जा सकती है। हालांकि, अध्यक्ष ने कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री को बजट पर जवाब देने की अनुमति दे दी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया गया, इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के गर्भगृह में नारेबाजी की। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित किया।