राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों को खुले आसमान तले भीषण गर्मी में खड़े रहना पड़ता है, क्योंकि यहां बनाए गए किसान भवन पर व्यापारियों को कब्जा है। इसके बाहर बोरे रखे रहते हैं। लाखों रूपए खर्च करके किसानों के रूकने, तुलाई में देरी होने पर आराम व भोजन करने हेतु भवन निर्माण किया गया था, लेकिन कई साल बीत जाने के बावजूद किसानों को भवन का आसरा नहीं मिल पा रहा है। इसमें तौलकांटे, पुराने दरवाजे, हस्तचलित कचरा वाहन, लकड़ी आदि भरें हैं और इनको छिपाने के लिए मंडी प्रबंधन ने ताला लगा दिया है। मप्र मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर कलेक्टर, राजगढ़ से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है।