भोपाल l श्री ऐदल सिंह कंसाना‚ कृषि मंत्री‚ म.प्र. शासन सह अध्यक्ष म0प्र0 राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल की अध्यक्षता में आज मंडी बोर्ड के सभागार में संचालक मण्डल की 142वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। संचालक मण्डल की बैठक में श्री तरुण भटनागर‚ उप सचिव‚ किसान कल्याण तथा कृषि विभाग‚ श्री एस.सी. सिंगादिया‚ अपर संचालक कृषि‚ श्री बी.एस. शुक्ला‚ अपर आयुक्त‚ पंजीयक सहकारी संस्थाऐं‚ श्री श्रीमन् शुक्ला‚ प्रबंध संचालक म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल‚ श्री अरुण कुमार सोनी‚ सदस्य उपस्थित रहे। प्रबंध संचालक महोदय द्वारा माननीय अध्यक्ष का स्वागत किया जाकर बैठक प्रारंभ की गई।  

संचालक मण्डल की बैठक में निर्धारित विषयों पर चर्चा उपरांत मंडी बोर्ड की 141वीं बैठक दिनांक 20.06.2023 के कार्यवाही विवरण की पुष्टि की गई तथा 141वीं बैठक में लिये गये निर्णय पर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसका अवलोकन बोर्ड द्वारा किया गया।  

       वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया जिसमे आय शीर्ष में राशि रूपये 300.52 करोड़ की सकल प्राप्ति एवं व्यय शीर्ष में राशि रूपये 299.85 करोड़ का कुल व्यय दर्शाया गया। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा मंडी बोर्ड के वर्ष 2024-25 के बजट में मण्डियों को अत्याधुनिक‚ सर्वसुविधायुक्त किये जाकर कृषकों को अधिक से अधिक मण्डियों की ओर कृषि उपज विक्रय करने के लिए कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये गए। किसी भी स्थिति में कृषकों को मण्डियों में असुविधा न हो इस हेतु समुचित व्यवस्था बजट में पूँजीगत व्यय में करने के भी निर्देश दिये गये। 

  बैठक के अंत में प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड श्री श्रीमन् शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी बोर्ड सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माननीय मंत्री सह अध्यक्ष मंडी बोर्ड ऐदल सिंह कंसाना के निर्देश पर बैठक समाप्त किये जाने की घोषणा की गई।