रहटगांव और हंडिया की कृषि उपज मण्डी शुरू कराएं
हरदा l कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी कृषि उपज मण्डियों के सचिवों को निर्देश दिये कि मण्डी परिसर में किसानों की सुविधा के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने किसानों के रात्रि विश्राम और रियायती दर पर भोजन की व्यवस्था के लिये भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि मण्डी परिसर में अन्य मण्डियों के भाव प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए ताकि किसानों को मालूम रहें कि अन्य मण्डियों में फसल का क्या मूल्य मिल रहा है। उन्होने रहटगांव और हंडिया में मण्डी शुरू करने के निर्देश संबंधित मण्डियों के सचिवों को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में हरदा के मण्डी सचिव की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मण्डी के कर्मचारी बिना सूचना व स्वीकृति के अवकाश पर न जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि हम्मालों और तुलावटियों को उनके लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।