भोपाल l मध्यप्रदेश राज्य विपणन सहकारी संघ के प्रबंध संचालक श्री आलोक सिंह ने जिले के तकीपुर सोयाबीन उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सोयाबीन की नमी एवं गुणवत्ता तथा सोयाबीन खरीदी की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने उपार्जन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रबंध संचालक श्री सिंह ने सीहोर मंडी स्थित विपणन संघ के गोदाम तथा  जिला विपणन अधिकारी कार्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में खाद्यन के भंडारण और प्रदायगी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में उपार्जन तथा भंडारण की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

      इसके पश्चात प्रबंध संचालक श्री सिंह ने आरएके कॉलेज में निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। उन्होंने इछावर स्थित विपणन संघ के कार्यालय एवं गोदाम का भी निरीक्षण किया। प्रबंध संचालक श्री सिंह ने विपणन संघ के कार्यालय तथा गर्ल्स हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान सबंधित एजेंसियों तथा विभागों के अधिकारियों से निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी श्री केके पांडे, सहकारी संस्था उप पंजीयक श्री सुधीर केथवास, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महाप्रबंधक श्री पीएन यादव, जिला विपणन अधिकारी श्री प्रशांत वामनकर, जिला वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अधिकारी श्री अमृतलाल सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।