राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का नेशनल सेमिनार आयोजित

नई दिल्ली lआज आकाशवाणी भवन के रंग मंडप सभागार में राष्ट्रीय कृषि बाजार enam version 2 योजना का नेशनल सेमिनार आयोजित नई दिल्ली मे किया गया। जिसमें भारत सरकार के कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा सर, एडिशनल सेक्रेटरी भारत सरकार श्री फ़ैज़ अहमद किदवई सर,sfac की एचडी मनिंदर कौर मैडम के साथ-सा थअन्य राज्यों से आए हुए वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।
मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक माननीय श्री श्रीमन शुक्ला साहब द्वारा मध्य प्रदेश में मंडी बोर्ड द्वारा की किए जा रहे नवाचारों पर अपना प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण बहुत ही सारगर्भित तथा महत्वपूर्ण जानकारी को संकलित किए हुए था, जिसकी प्रशंसा भारत सरकार के कृषि सचिव महोदय श्री आहूजा सर द्वारा की गई साथ ही एमपी फार्म गेट ऐप, ई मंडी योजना तथा ई अनुज्ञा योजना की भूरी भूरी प्रशंसा भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई। इस अवसर पर संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढोके जावरा मंडी के सचिव श्री रामवीर सिंह किरार सहायक संचालक योगेश नागल उपस्थित रहे।