छिंदवाड़ा ज़िले के आदिवासी विकासखंड तामिया के पातालकोट क्षेत्र के आदिवासी अंचल की ग्राम पंचायत घटलिंगा और गुढ़ीछतरी में आदिवासी किसानों को मिलेट्स फ़सलों की तकनीकी जानकारी दी गई और कोदो, कुटकी, रागी व मक्का के उन्नत बीज निःशुल्क वितरित किये गये। साथ ही प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिये किसानों को प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन व आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव के सह संचालक डॉ.विजय पराड़कर, एसडीओ कृषि श्री प्रमोद उट्टी, कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी के कृषि वैज्ञानिक डॉ.एस.के.अहिरवार, एस.ए.डी.ओ. श्री बी.एल.धुर्वे, बी.टी.एम.सुश्री एकता बेलबंशी, एटीएम श्री रोहित डेहरिया, आर.ए.ई.ओ.श्री गणेश कासदे, ग्राम पंचायत की सरपंच, पंच, बायर कंपनी के श्री रजत साँगले व कावेरी सीड्स के श्री प्रशांत वर्मा सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।