बड़वानी / मिलेट मिशन योजना अतंर्गत वर्ष 2024-25 में जिलें में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने हेतु कार्यशाला/सेमिनार का आयोजन बुधवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तमर महाविद्यालय के आडिटोरियम हॉल बड़वानी में किया गया। जिसमें श्री प्रेमसिंह पटेल पूर्व केबिनेट मंत्री पशुपालन, डेयरी, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, श्री राजन मण्डलोई विधायक विधानसभा बड़वानी, श्री भागीरथ कुशवाह उपाध्यक्षय भाजपा, श्री वासुदेव मुकाती डॉ. जीएस कुलमी प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख तथा डॉ. आरके सिंह कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र खरगोन, डॉ.एसके बडोदिया प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख तथा डॉ. बी कुमरावत कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी, उप संचालक कृषि जिला बड़वानी एवं कृषि विभाग के समस्त स्टॉप व जिले के समस्त विकासखण्ड से आये किसान कार्यशाला/सेमिनार में उपस्थित हुए। जिसमे समस्त जनप्रतिनिधि एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मिलेट फसलों को बढ़ावा देने साथ-साथ कृषि सम्बंधित जानकारी से कार्यशाला/सेमिनार में उपस्थित किसानों को अवगत कराया गया एवं विभागीय योजनाओं लाभान्वित किसानों को स्वीकृति पत्र एवं मिलेट फसलों की उन्नत खेती का सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।