मिलेट्स फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला में हर्बल,जैविक उत्पादों और जड़ी बूटियों की रही धूम

कटनी - जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के प्रांगण में शुरू हुये दो दिवसीय संभागीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला में लगे विभिन्न कृषि उत्पादों के स्टालों में से कटनी जिले के हर्बल एवं जैविक उत्पादों और श्रीअन्न के प्रति लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई। संभागीय कृषि मेला का शुभारंभ जबलपुर कैंट विधायक श्री अशोक रोहाणी ने किया। यहां विश्वविद्यालय प्रांगण में जबलपुर संभाग के सभी जिलों की खास पहचान और फसल उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु करीब 200 से अधिक विक्रय सह प्रदर्शन स्टालों में कटनी जिले के उत्पादों के स्टाल में पहुंच कर कई लोगों ने रूचि प्रदर्शित की ।यहां संभागीय कृषि मेला में मानव जीवन विकास समिति बिजौरी के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार जैविक उर्वरक और कीटनाशकों के स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जिसमें पोषक तत्व प्रबंधन उर्वरक जीवामृत, मठास्त्र, अग्नेयास्त्र, ब्रम्हास्त्र, दसपर्णी, वर्मीकम्पोस्ट, मटकाखाद लमित जैसे कीटनाशक और दवाईयों के संबंध में लोगों ने न केवल जानकारी प्राप्त की, बल्कि इन जैविक उत्पादों की बिक्री भी हाथों-हाथ हो गई। मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह ने बताया कि यहां कटनी के उत्पादों की गुणवत्ता और स्थानीय खूबियों की बदौलत इनकी काफी मांग है।कटनी के ही संगम बीडी एफपीओ द्वारा श्री अन्न के स्टॉल में कोदौ-कुटकी, रागी, ज्वार, काला गेहूं, मसाला, हल्दी, धनिया, मिर्च आदि का प्रदर्शन सह विक्रय स्टॉल लगाये गये। जिनमें लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। इस स्टाल से जबलपुर वासियों ने बड़ी खरीददारी की। बहोरीबंद क्षेत्र के निपनिया और केवलारी के रानी दुर्गावती बहुउद्देशीय स्व-सहायता समूह के चिरौंजी और मां संतोषी स्व-सहायता समूह के उत्पाद चिया बीज के प्रति भी स्वास्थ्य प्रेमियों ने खरीदी की।’ देशी जड़ी-बूटियों की रही मांग’कटनी जिले के संगम बीडी किसान उत्पादक स्व-सहायता समूह के उत्पाद देशी जड़ी बूटियों में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। इनमें मुख्य रूप से गिलोय,अर्जुन कौहा,चित्तावर,कराई,हथगन,हंसराज,सतावर,काली मिसरी,सफेद मिसरी,वनतुलसी ,कामराज,रामदतून,बिचांदी कांदा, वन हल्दी, हर्रा,आंवला, जमराशन,दचेड सिरप,बिजनोरी, जटाशंकर, और मैदा आदि अपनी औषधीय गुणों के कारण काफी पूछी परखी गई।