भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय,दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने कहा है कि भोपाल में प्रारंभ हुए ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि वे भी किसी से कम नहीं है।उल्लेखनीय कल 4 दिसंबर को 2024 को भोपाल के ओल्ड कैंपियन मैदान पर तीन दिन तक चलने वाले ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट महिला एवं पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने किया है। इस अवसर परखेल मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में देशभर से 180 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इनमें 100 खिलाड़ी पोलियो के शिकार एवं 80 एक्सीडेंटल दिव्यांगजन खिलाड़ी सम्मिलित है। पहले दिन के मैच में मध्य प्रदेश की पुरुष टीम ने 134 रन बनाए जबकि छत्तीसगढ़ की टीम 54 रन बनाकर हर गई। वहीं म.प्र. की महिला वर्ग की टीम ने जम्मू- कश्मीर टीम को हराकर दोनों मैच मध्य प्रदेश के नाम किए है। इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाह ने महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को प्रदेश का गौरव बढ़ाने पर जीत की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा है कि मधयप्रदेश में दिव्यांगजनों एवं इस वर्ग के खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं प्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन  मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में विभाग को नई गति देने का हम कार्य रहे हैं। श्री कुशवाह ने कहा है कि   दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए लगातार में स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए नए-नए नवाचारों के माध्यम से दिव्यांगजन को आत्म सम्मान के साथ समाज में भी बरावरी का दर्जा मिले इसके लिए भी मैं प्रयासरत हूं।