भोपाल। दिव्यांगजनों की जितनी सेवा की जाए उतनी ही कम है। इस वर्ग की सेवा करने का पुण्य कार्य मुझे मिला है। यह बात मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय,दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने कही। भोपाल में कोलार रोड पर स्थित सामाजिक न्याय संचालनालय के ऑडिटोरियम हाल में कल आयोजित हुए दिव्यांगजनों के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह  का दिव्यांगजन बच्चों ने बैंड वादन से उनका भव्य स्वागत किया।     विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के बच्चों एवं दिव्यांगजनों द्वारा शानदार रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ऑडिटोरियम तालियों की गड़-गड़ाहट से गूंज उठा। परशुराम बोर्ड के अध्यक्ष श्री विष्णु राजोरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमती सोनाली पाक्षे वायंगणकर, आयुक्त श्री रामराव भोसले एवं आयुक्त निशक्तजन श्री संदीप रजक ने मंत्री श्री कुशवाह का पुष्प- गुच्छ से स्वागत किया। प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे दिव्यांगजन बच्चों एवं अन्य लोगों को मंत्री श्री कुशवाह ने सम्मान ट्रॉफियां, श्रवण यंत्र एवं जरूरी उपकरणों सहित पांच दिव्यांग दंपतियों को परिणय सूत्र में बंधने पर दो-दो लाख रुपए के चेक प्रदान किए।पैराओलम्पिक खेलों में जूड़ों में ब्रॉस मेडल जीतने वाले श्री कपिल परिहार, निशानेबाज सुश्री रूबीना फ्रांसिस तथा प्रदेश के पद्मश्री से सम्मानित श्री सतेन्द्र सिंह लोहिया को एक-एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। भोपाल के दिव्यांगजन को लेपटॉप, श्रवणयंत्र, ब्लाइंड स्टीक, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के हितग्राहियों को 2-2 लाख रूपये के चेक भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम में “लाइव रियल टाइम इंटरप्रिटेशन सर्विस’’ एमओयू तथा आरूषि संस्था द्वारा संचालित हेल्प लाइन नबंर का अपग्रेशन का पुन: लॉचिंग भी की गई। समावेसी भारत अभियान क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरूस्कार तथा भोपाल के दिव्यांगजन को ट्राइसाइकल/वैशाखी भी वितरित की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आशा निकेतन विद्यालय, माधुरी आयाम विद्यालय, नेशनल एसोसिऐशन, ब्लाइंड दृष्टिहीन कल्याण संघ भोपाल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
 वहीं बैंड-वादन के बच्चों, एन.ए.बी. के 8बच्चों एवं आशा निकेतन के 21 दिव्यांगजन बच्चों को मंत्री श्री कुशवाह ने 25 -25 सौ रुपए इनाम दिए जाने की मंच से घोषणा की। मंत्री श्री कुशवाह ने दिव्यांगजन बच्चों की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान  दर्शक दीर्घा में बैठकर प्रस्तुतियां देखीं एवं उनकी सराहना की। इस अवसर पर आयोजन में दिव्यांगजनों के विकास एवं कल्याण पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण भी किया गया। श्री कुशवाह ने कहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं प्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन  मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में  विभाग के माध्यम से  दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए  नवाचारों के माध्यम से दिव्यांगजनों का आत्म विश्वास बढ़ाने का काम कर रहे हैं।