जनसुविधा के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है - मंत्री संपतिया उइके
मंडला l प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश में 16961 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसी क्रम में मंडला जिले में 80.50 करोड़ की लागत के 130 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संबोधन का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा-सुना गया।मंडला के जेलग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार की पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास की नई ईबारत लिख नही है। विकास कार्यों में जनसुविधा के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कौशल विकास, रोजगार, कृषि के क्षेत्र में भी प्रभावी कार्य हो रहे हैं। पीएचई मंत्री ने मंडला विधानसभा में स्वीकृत किए गए विभिन्न कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कमानिया गेट की खाई पर पार्किंग की व्यवस्था के लिए 7 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। रपटाघाट की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 1.29 करोड़ तथा नगर के नेहरू स्मारक से बिंझिया तिराहा तक बीटी रोड बाईडिंग एवं इलेक्ट्रिक लाईट शिफ्टि कार्य के लिए 1.07 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, जनपद अध्यक्ष सोनू भलावी, उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर, प्रफुल्ल मिश्रा, अनुराग चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर श्रेयांश कूमट एवं संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।