हरदा / विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर गुरूवार को “स्वस्थ धरा, खेत हरा“ का आयोजन एकलव्य आवासीय विद्यालय रहटगांव में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत टिमरनी की अध्यक्ष श्रीमती रजनी राजेश कलम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि डाँ भगवत सिंह ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अनुशंसा के आधार पर उर्वरकों का उपयोग करने के लिये उपस्थित किसानों को समझाईश दी। आत्मा परियोजना के डॉ श्रीचंद जाट द्वारा किसानों को मृदा परीक्षण के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होने मिट्टी परीक्षण के फायदों के बारे में बताया तथा समझाया कि मृदा नमूना लेते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। उन्होने बताया कि मृदा परीक्षण मिट्टी की उर्वरता, पोषक तत्वों की मात्रा, पीएच स्तर, और अन्य भौतिक और रासायनिक गुणों को मापने के लिए किया जाता है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मृदा स्वास्थ्य के ऊपर गीत प्रस्तुत किया गया बच्चों द्वारा निबंध लेखन एवं क्विज का भी आयोजन इस कार्यक्रम के दौरान किया गया।