जालंधर नार्थ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अवतार सिंह जूनियर ने पापुलेशन कंट्रोल बिल 2025 पेश करने की मांग करके नई चर्चा छेड़ दी है। विधायक हैनरी ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को प्राइवेट मेंबर बिल भेजा है। विधायक की मांग है कि विधानसभा में पापुलेशन कंट्रोल बिल 2025 पास करके ऐसे दंपतियों को दंडित करने का कानून पास किया जाए, जिनके दो से अधिक बच्चे हों। ऐसे दंपतियों पर 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाए और इन दंपती पर विधानसभा, पंचायत और निगम चुनाव लड़ने और वोट देने का अधिकार भी छीन लिया जाए। विधायक ने प्राइवेट मेंबर बिल की प्रति स्पीकर को वाट्सएप पर भेजी है और स्पीकर की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में भी जमा करवा दी है। विधायक ने कहा है कि यह बिल विधानसभा के अगले सेशन में रखा जाए।