भारत देश के सभी मंदिरों का महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न

मंदसौर l संपूर्ण भारत देश में स्थित सभी मंदिरों का एक विशाल सम्मेलन/ महाकुंभ (temple convention expo) तिरुपति, आंध्र प्रदेश में आयोजित हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ महाराष्ट के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के आतिथ्य में हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रशंसा एवं शुभकामनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पत्र लेख कर की गई।
मंदिरों का यह महाकुंभ 3 दिन 17 फरवरी, 18 फरवरी और 19 फरवरी तक आशा कन्वेंशन सेंटर, तिरुपति में किया गया। प्रशिक्षण एवं जानकारी साझा भारत सरकार के सहयोग से टेंपल कनेक्ट ITCX2025 द्वारा किया गया ।
जहां मंदिर व्यवस्थाओं को बेहतर, सरल एवं आधुनिक बनाए जाने संबंधित जानकारी साझा की गई। पूरे आयोजन का मूल उद्देश्य मंदिरों को आपस में जोड़ना एवं व्यवस्थाओं को मजबूत बनाना हे। मंदिरों के इस महाकुंभ सम्मेलन ITCX2025 की मैगजीन में भारत के विशेष 25 मंदिरो के आर्टिकल में श्री पशुपतिनाथ मंदिर के आर्टिकल का चयन किया गया। इस विशाल सम्मेलन में मंदसौर जिले से तहसीलदार श्री विनोद शर्मा एवं श्री राहुल रुनवाल द्वारा सहभागिता की गई।