महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिशा के आए अच्छे दिन ..

मुंबई। महाकुंभ की वायरल माले वाली मोनालिसा को विदेश से ऑफर मिला है l महाकुंभ के बाद महाशिवरात्रि पर खुली किस्मत... इस पवित्र दिन पर मोनालिसा को नेपाल में बतौर गेस्ट बुलाया गया है l मोनालिसा को फिल्म में डेब्यू करा रहे डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है l नेपाल के शहर मल्लापुर पतोरा में 26 फरवरी को पहुंच रहे हैं सभी ...कार्यक्रम में नेपाल के एक बड़े म्यूजिक कंपोजर भी शामिल हो रहे हैं l यह सही है कि महाकुंभ ने मोनालिशा को फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचा दिया है l