मध्यप्रदेश में किसकी बन रही सरकार, देखिए सर्वे रिपोर्ट

भोपालl मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही राजनैतिक दल अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं l भाजपा यह कहते नहीं थक रही है कि अबकी बार 200 पार वहीं कांग्रेस 150 सीट जीतने का दावा करती नजर आ रही हैl एबीपी न्यूज़ पर दिखाए जा रहे एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के सर्वे में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही हैl सर्वे रिपोर्ट की माने तो हालात विधानसभा चुनाव 2018 के जैसे ही हैं एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में भाजपा को 106 से 118 कांग्रेस को 108 से 120 बीएसपी को 0 से 4 और अन्य को भी 0 से 4 सीट मिलते दिख रही हैं l सर्वे की माने तो इस बार भी सत्ता की चाबी निर्दलीयों और अन्य राजनैतिक दलों के पास हो सकती हैl