मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने किया है तेजी से विकास

हरदा / असम के मुख्यमंत्री श्री हिमन्ता बिस्वा सरमा रविवार को हरदा में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय मिडिल स्कूल ग्राउण्ड पर आयोजित आमसभा को उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास बहुत तेजी से हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के लगातार प्रयासों से मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ की है, जिससे प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में उनका सम्मान भी बढ़ेगा। हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहनों को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जो अत्यंत सराहनीय है। आसाम के मुख्यमंत्री श्री सरमा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है। केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना, जनधन बैंक खाते, प्रधानमंत्री आवास, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना ऐसी योजनाएं है, जिनसे देश के करोड़ों गरीब परिवारों के सदस्य लाभान्वित हुए है। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, सांसद श्री डी.डी. उइके, पूर्व सांसद श्री प्रभात झा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, यात्रा प्रभारी श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री पटेल ने भी संबोधित किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन एतिहासिक दिन है आज के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भी जन्म दिन है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में गत वर्षों में बेहतरीन कार्य हुए हैं। ‘‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’’ आज से ही शुरू हुई है। इस योजना के तहत ऐसी महिलाओं को आवास की सुविधा सरकार दिलाएगी, जिन्हें अभी तक अन्य किसी योजना में पक्के आवास का लाभ नहीं मिला है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में दो दिन पूर्व प्रारम्भ हुई गैस सिलेण्डर रिफिलिंग योजना से महिलाओं को मात्र 450 रूपये में गैस सिलेण्डर प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी। इससे पूर्व प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जैसी योजनाओं ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में मदद की है। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री प्रभात झा ने भी संबोधित किया।