नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को लेकर जनजागरण अभियान  20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश के शहरों, गांवों, गली-मोहल्लों तक चलाने का निर्णय लिया है। अभियान के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम समाज को बताएंगे कि यदि वक्फ संपत्ति का सही उपयोग किया जाए तो समाज की गरीबी को दूर किया जा सकता है। पार्टी का उद्देश्य है कि इस संपत्ति से होने वाला लाभ वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। कार्यशाला का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। इसमें मध्यप्रदेश से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और मप्र वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल उपस्थित थे। पार्टी ने इन तीनों नेताओं को प्रदेश स्तर पर वक्फ जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है।