किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ
भोपाल l विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उमंग सिंघार ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों के मुद्दों को दबाने के लिए फर्जी आंकड़े पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों की जादूगरी मुझे मत दिखाइए। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने सिंघार को जवाब देते हुए कहा कि पढ़कर आएं, फिर बात करें। सदन में आंकड़ों को लेकर बहस और हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।