विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
भोपाल l मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन था। सत्र के दौरान कई विधेयक पारित हुए, साथ ही कई मुद्दों पर हंगामा भी हुआ। आखिरी दिन संसद में हुई घटना को लेकर पक्ष-विपक्ष आसंदी के पास तक पहुंच गए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया था। विधायकों ने हाथों में संविधान की किताब लेकर जमकर नारेबाजी की।