मृदा परीक्षण आधारित खेती को बढ़ावा दें

बड़वानी /आंकाक्षी जिला बड़वानी की नवागत कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रक्षेत्र का भ्रमण गुरूवार को किया गया। सर्वप्रथम कलेक्टर द्वारा केन्द्र प्रमुख से जिले में कृषि प्रसार हेतु की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया गया। केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस. के. बडोदिया ने कृषि विज्ञान केन्द्र की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे ऑन/ऑफ कृषक प्रशिक्षण, ग्रामीण युवाओं हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण, सेवारत अधिकारी / कर्मचारी प्रशिक्षण, कौशल विकास प्रशिक्षण दिये जाते है। केन्द्र के प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर द्वारा विभिन्न प्रदर्शन इकाईयों की जानकारी प्राप्त की। ब्रोकली फिल्ड की जानकारी देते हुए डॉ बडोदिया ने कहा कि केन्द्र द्वारा जिले में ब्रोकली की खेती को बढ़ावा देने के लिये किस्म के टी. एस. 1. का चयन कर अलग-अलग फिल्ड में विभाजन पश्चात् केंचुआ खाद, नाडेप खाद आदि का प्रयोग किया गया। इसके अच्छे परीणाम आने पर जिले के कृषकों को प्रदर्शित किया जावेगा। इसके पश्चात् कलेक्टर द्वारा केचुआ खाद इकाई, बकरी पालन इकाई, ग्रीन नेट हाउस, एजोला इकाई, कडकनाथ/नर्मदा निधि मुग्रीपालन इकाई के साथ-साथ फसल सग्रहांलय जिसमें चने व गेहूं की 20 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया गया है। इसके पश्चात् केन्द्र की प्रजनक बीजोत्पादन इकाई का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री आर.एल. जामरे श्री गोंविद पटेल उपसंचालक उद्यानिकी, वरि उद्यान विकास अधिकारी श्री पीसी. गंगारेकर, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री अनिल डावरी जी उपस्थित रहें। इस भ्रमण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में केन्द्र के डॉ डी. के. जैन, उद्यानिकी वैज्ञानिक, डॉ. बी. कुमरावत वैज्ञानिक (मृदा विज्ञान), श्री उदय सिहं अवास्या, तकनीकी अधिकारी, श्री रंजीत बारा, कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल, श्री रविन्द्र सिकरवार अनुसंधान सहायक एवं श्री अरविद अवास्या, अनुसंधान सहायक, श्री एन. के पर्ते, वाहन चालक ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई ।