भारत और अमेरिका ने एक ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों देशों की साझेदारी को बढ़ावा देने के प्रयास में यह बेहद अहम है। इसके तहत दोनों देशों के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को वैश्विक बाजारों में भाग लेने और व्यापार को बढ़ावा देने की सक्षमता मिलेगी। इसमें दोनों पक्षों को सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों में मदद मिलेगी।