मंत्री चैतन्य काश्यप ने प्लांट का फीता काटकर लोकार्पण किया
विदिशा l सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री श्री चैतन्य कुमार कश्यप ने गत दिवस विदिशा प्रवास के दौरान औद्योगिक क्षेत्र जम्बार बागरी में मां बीजासन एग्री फूड प्रोसेसर प्रायवेट लिमिटेड का फीता काटकर शुभांरभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री मुकेश टण्डन, विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के अलावा, काॅ-आपरेटिव बैक के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर शर्मा के साथ-साथ प्लांट के डायरेक्टर सहित उनके परिवारिक सदस्यगण मौजूद रहें।
मंत्री श्री चैतन्य कुमार कश्यप ने कहा कि विदिशा जिले में उद्योग स्थापना की अपार संभावना है विदिशा जिला कृषि के क्षेत्र में अग्रणी है अतः यहां कृषि व उद्यानिकी आधारित अधिक से अधिक यूनिट लगे इसके लिए नियमानुसार मदद मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि विदिशा, भोपाल, सडक मार्ग शीघ्र ही फोरलेन में परिवर्तित होने वाला है इससे बडे उद्योग स्थापित होेेने में परोक्ष रूप से मदद मिलेगी।
विधायक श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा जिले का पहला चना, दाल बेसन का प्लांट संचालित हो रहा है जिससे जिले की उपलब्धियों में बढोतरी होगी। काॅ-आपरेटिव बैक के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर शर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री चन्द्रमोहन अग्रवाल ने किया जबकि आगंतुको के प्रति आभार श्रीमती सीमा अग्रवाल ने अभिव्यक्त किया है।