भोपाल lआज प्रधानमंत्री फसलबीमा 2022-23 की बीमा दावाराशि का सिंगलक्लिक से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों के ख़ातो में स्थानातंरण कर वितरण किया गया जिसका छिंदवाड़ा ज़िले में ज़िला इस्तीय कार्यक्रम कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प अपर कलेक्टर श्री बोपचे उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह संयुक्त कलेक्टर सिद्यार्थ पटेल डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ विजय पराड़कर केवीके चंदनगाँव प्रमुख डॉ ध्रुव श्रीवास्तव केवीके देलाखारी प्रमुख डॉ आरसी शर्मा
उपसंचालक उद्यानिकी श्री उईके उपयुक्त सहकारिता श्री डेहरिया जीएमसीसीबी एके जैन ज़िले के सभी माननीय जनप्रतिनिधि पंडित रमेश दूबे पूर्व विधायक श्री शेषराव यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री रमेश पोफ़ली पूर्व बीजेपी ज़िलाअध्यक्ष श्री संजय सक्सेना प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा श्री मेर सिंह चौधरी ज़िला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ श्री प्रियवर ठाकुर बीजेपी ज़िलाअध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।किसान सम्मेलन में कृषि अधिकारियों एवम् कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील करते हुये संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी साथ ही रबी सीजन में चना एवम् सरसों फसल को अधिक से अधिक क्षेत्र में जहाँ कम पानी उपलब्ध है लगाने की सलाह दी गईl कार्यक्रम में कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना का अमला भी उपस्थित रहाl