सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया

कटनी - विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम चरी मैं ग्राम चरी दुर्जनपुर एवं कुसमा की महिला स्व सहायता समूह की 35 महिलाओं को 13 दिवसीय प्रशिक्षण मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है। नर्सरी प्रबंधन के अंतर्गत पौध तैयार करने से लाभ पौधशाला के लिए स्थान का चुनाव पौधशाला की तैयारी भूमि शोधन बीज शोधन क्यारी निर्माण बीज बोने की छिटकवां एवं कतार में बोनी बीजों को ढकना सिंचाई खरपतवार नियंत्रण एवं रोग नियंत्रण की तकनीकी जानकारी दी गई। एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन के अंतर्गत शस्य क्रियाएं यांत्रिक विधियों तथा जैविक विधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इन विधियों से कीट एवं रोग नियंत्रण तथा उत्पादन में वृद्धि की जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया। पांच पत्ती काढ़ा बनाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कृषि सखी सकुन पटेल पटेल मंजू दहायत नेहा पटेल सपना पटेल मीरा पटेल सुहागा बाई अनीता कोरी एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं तथा आजीविका मिशन से प्रणेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।