अलीराजपुर - मध्यप्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने अलीराजपुर जिले में विभिन्न निर्माण कार्य से जुड़े विभागीय अधिकारीगण की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारीगण सहित संबंधित निर्माण एजेन्सी के अधिकारीगण को निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री  चौहान  निर्देश दिए कि जिस भी विभाग के भवन का निर्माण कार्य हो रहा है संबंधित विभाग प्रमुख उक्त कार्य की मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से करें। श्री  चौहान  ने निर्देश दिए जिले में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण कराया जाए। जिस भी सड़क का निर्माण वन विभाग की अनुमति से लंबित अथवा रूका हुआ है उसके लिए संबंधित अधिकारी आवश्यक कार्रवाई से अवगत कराए। श्री  चौहान  ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की प्रत्येक परियोजना के माध्यम से आमजन को नल जल योजना का लाभ मिले। इसके लिए विभागीय अमला बेहतर तरीके से कार्य क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति अथवा उपलब्धता में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, विभागीय अधिकारी उक्त बात को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराए। श्री चौहान  ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत नर्मदा जल गांव गांव पहुंचाने हेतु डाली जाने वाली पाइपलाइन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच से भी बेहतर समन्वय करें जिससे कि उक्त पाइप लाइन के कार्य को कोई नुकसान ना हो। कार्य के प्रति ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिष्चित कराए। श्री चौहान  ने आरईएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में निर्मित हो रहे आजीविका भवनों को बारिश पूर्व पूर्ण करते हुए हैंड ओवर की कार्रवाई सुनिश्चित हो। श्री चौहान ने निर्देश दिए जिले में पानी रोकने के लिए जिस भी स्थान पर कडी शर्टर है उन्हें लगाने की कार्रवाई हो। आमजन को भी उक्त के रख रखाव के संबंध में जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की जिले में नर्मदा उद्वहन सिंचाई योजना के तहत पानी का बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन हो जिससे अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिले। उन्होंने सोंडवा क्षेत्र में ऐसे स्थलों जहाँ बैराज निर्माण किया जा सकता है का चिन्हांकन करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देष दिए, जिससे क्षेत्र में सिचाई का रकबा बड़े और किसानों को लाभ मिलकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो। बैठक में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत हो रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए  ग्रिड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही समय सीमा में हो, सात दिवस में जानकारी प्रस्तुत करें। श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास हो., शिक्षा गुणवत्ता के लिए सामूहिक प्रयासो की आवश्यकता है। शिक्षक नियमित रूप से स्कूल जाए। सीएससी, बीईओ एवं विभागीय अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। जिले के प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक पालक संघ को सशक्त करते हुए उनकी नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए के जिले में कई जगह हैंडपंप बंद होने की शिकायत मिलती है। पीएचई का अमला हैंड पम्प को तत्काल चालू करें। उन्होंने निर्देश दे कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को सहज रूप से मिले इसके लिए मैदानी स्तर पर विशेष प्रयास हो। उन्होंने कहा जिले के विकास के लिए विकास हेतु कोई भी कार्य हो तत्काल बताएं। श्री  चौहान   ने आरईएस, पीब्डल्ल्यूडी, पीएचई, पीआईयू, जनजातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एमपीआरडीसी, एनव्हीडीए, जल निगम  आदि के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता  चौहान  , सांसद प्रतिनिधि श्री विशाल रावत, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।