मार्कफेड गोदाम एवं मार्केटिंग सोसायटी से किया जा रहा है उर्वरकों का नगद विक्रय

पन्ना जिले में कृषकों के लिए उर्वरकों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। वर्तमान में मार्केटिंग सोसायटी देवेन्द्रनगर एवं गुनौर सहित मार्कफेड गोदाम पन्ना, अजयगढ़, देवेन्द्रनगर, गुनौर, अमानगंज, पवई एवं रैपुरा से उर्वरकों के नगद विक्रय के अतिरिक्त पैक्स एवं निजी विक्रय केन्द्रों पर भी उपलब्धतानुसार खाद के विक्रय की व्यवस्था की गई है।जिला विपणन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार सागर प्लांट से पन्ना एवं गुनौर के लिए क्रमशः 48 एवं 40 मे. टन एनपीके उर्वरक प्राप्त हुई है। पन्ना जिले को आज कटनी के झुकेही रैक से कुल 500 मे. टन टीएसपी खाद भी प्राप्त हुई, जिसके तहत सीधे सहकारी समिति को 150 मे. टन खाद उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि किसानांे की मांग एवं आपूर्ति अनुसार अमानगंज को 150 मे. टन, पवई एवं रैपुरा को 100-100 मे. टन टीएसपी खाद उपलब्ध कराई जाएगी। पैक्स के पास एक हजार बोतल नैनो यूरिया की तथा एक हजार बोतल नैनो डीएपी की उपलब्ध है। किसान भाई प्राथमिकता से यूरिया, टीएसपी, एनपीके अथवा नैनो उर्वरक का उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त करें।रबी विपणन वर्ष 2024-25 में रासायनिक उर्वरकों की विक्रय दर भी निर्धारित है। यूरिया का प्रति बोरी मूल्य 266.़50 रूपए, डीएपी का 1350 रूपए, एनपीके का 1250 एवं 1375 रूपए, टीएसपी 46 प्रतिशत का 1300 रूपए, सुपर फास्फेट दानेदार का 480.75 रूपए और सुपर फास्फेट पाउडर का 440.75 रूपए निर्धारित है।