नायब तहसीलदार को लात घूंसो से पीटा ,घायल लथपथ हालत में पहुंचा थाने

सीधी जिले के रामपुर नैपकिन के ग्राम पटेहरा में नायब तहसीलदार जेपी पांडे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। तहसीलदार को गांव के ही राजेंद्र, जेपी, दिलीप और सनत लोनिया सहित अन्य लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद सरकारी अमला सक्रिय हुआ और कार्रवाई शुरू की गई। घायल अवस्था में नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने उन्हें तत्काल रामपुर अस्पताल भेजा और उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल तहसील कार्यालय का एक कर्मचारी नोटिस देने के लिए पटेहरा गांव गया हुआ था, जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद की सूचना पर नायब तहसीलदार जेपी पांडे खुद मौके पर पहुंचे। इस दौरान गांव वालों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा। उन्हें दौड़ाकर पीटा गया, वे गिरते-पड़ते भागे और अपनी जान बचाई। इस दौरान वे घायल होकर लथपथ हो गए।